थाईलैंड भेजने का नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 04:45 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने थाईलैंड भेज वहां पर नौकरी दिलवाने के मामले में धोकाधड़ी करने के आरोप में 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में विनय कुमार त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार निवासी रायबरेली (यू.पी) व मोहम्मद अलमास हुसैन निवासी कोटागिरि (तेलांगना) ने पुलिस को बताया कि अमनदीप सिंह व स्वेग सिंह पुत्र हाकम सिंह होशियारपुर ने उन दोनों को थाईलैंड भेजने व वहीं पर नौकरी दिलवाने का झांसा दे 2 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में 1 लाख 20 हजार रुपए उनके खाते में व 80 हजार रुपए कैश दिए थे। अप्रैल माह में वह दोनो थाईलैंड भेज दिया लेकिन वहां पर उन्हे न तो कोई नौकरी मिली बल्कि वहां उन्हें मारपीट तक का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू  कर दी।

Vaneet