विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:20 PM (IST)
हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर पुलिस स्टेशन में एस.एस.पी. होशियारपुर के आदेशों पर एक व्यक्ति के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किए जाने पर केस दर्ज किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. हाजीपुर, हरप्रेम सिंह ने बताया है कि मोहिंदर सिंह पुत्र चरन दास निवासी देपुर पुलिस स्टेशन तलवाड़ा और प्रेम लाल पुत्र बचित्र राम निवासी मुस्तफाबाद जट्टा जिला गुरदासपुर ने एस.एस.पी. होशियारपुर संदीप कुमार मलिक को दिए गए अपने शिकायत पत्र में बताया है कि बंधना कुमारी पत्नी राकेश कुमार और राकेश कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी बडाला पुलिस स्टेशन हाजीपुर ने उनके लड़कों को विदेश पुर्तगाल भेजने के नाम पर 32 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की है। इसकी जांच रिपोर्ट में राकेश कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी बडाला को दोषी पाया गया और रिपोर्ट एस.एस.पी. होशियारपुर के कार्यालय भेजी गई। एस.एस.पी. होशियारपुर संदीप कुमार मलिक के आदेशों पर हाजीपुर पुलिस स्टेशन में राकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

