लॉटरी की आड़ में लाखों की ठगी, 19 लोगों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 11:35 AM (IST)

चब्बेवाल (गुरमीत): चब्बेवाल पुलिस ने साइबर क्राइम की जांच पर 8.20 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में 19 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

जसवीर सिंह निवासी नया जट्टपुर थाना चब्बेवाल ने अपराध प्रभारी निरीक्षक बलविंदर सिंह को बताया कि नौ माह पूर्व रानी शर्मा, विवेक और मोहित कुमार हमारे घर जट्टपुर में आए और कहा कि तुम्हारी लॉटरी 14 लाख रुपए और एक एपल फोन भी निकला है। उन्होंने मौके पर एपल मोबाइल फोन दे दिया, फिर कहा कि एक गोल्ड और एक गाड़ी की लॉटरी जीती है। गोल्ड की नकद कीमत 3 लाख रुपए और गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपए, इन्हें लेना हो तो सिटी मार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा दिल्ली आएं। वे अपना मोबाइल नंबर देकर चले गए।

इसके बाद फोन से कहा कि आपको 14 लाख रुपए का टैक्स देना है। उन्होंने मोटी रकम का लालच देकर अपने खाते में 8.20 लाख रुपए जमा करवा लिए। पुलिस ने जांच के बाद मोहित कुमार पुत्र बेचा लाल निवासी मदनपुर सरेटा बिहार दक्षिणी दिल्ली, रानी शर्मा पुत्री मदन लाल शर्मा निवासी राम गली, शिव नगर, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) इमरान खान, बाबू खुदाब, रोनी सिंह, विवेक, पूजा झज, शिवाती ठेसी, टी.एन. राव, रघवीर, विश्वनाथ, रोहिणी सिंह, रोहित कुमार, रोहित सैनी, बाबू कुशवाह, मनोज, एम.ए. इमरान खान और मिठू कुमार समेत 19 लोगों पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News