आतंकवाद पर प्रभावी ढंग से काबू पाए सरकार : शिवसेना बाल ठाकरे

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 01:42 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): शिवसेना बाल ठाकरे की हंगामी बैठक यहां कमेटी बाजार कार्यालय में पंजाब उप-प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अमृतसर के राजा सांसी हवाई अड्डे के निकट निरंकारी भवन के पास बम फैंकने की घटना की कड़ी निंदा की गई तथा इस घटना के मृतकों के परिवारों से हाॢदक संवेदना प्रकट की गई। इस अवसर पर राणा ने कहा कि शिवसेना बार-बार राज्य सरकार को याद दिलाती रही कि पंजाब में आतंकवाद फिर से दस्तक दे चुका है। पिछले 3 वर्षों में आर.एस.एस. व शिवसेना के कई नेताओं को आतंकवाद का शिकार होना पड़ा है

जालन्धर के मकसूदां थाने पर बम फैंकने की घटना के बाद इंटैलीजैंस विभाग ने भी अलर्ट घोषित किया था। इसके बावजूद भी आतंकवाद की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में सरकार से आतंकवाद पर प्रभावी ढंग से काबू पाने की मांग की गई।बैठक में कार्यकारी जिला प्रधान विजय कुमार, शहरी प्रधान जावेद खान, सुनील कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुनील बबलू, कपिल ठाकुर भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News