निगम द्वारा अपने किराएदारों पर जी.एस.टी. लगाए जाने से मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 10:20 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): नगर निगम द्वारा अपनी दुकानों के किराएदारों पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगाए जाने से बहुत बड़ा बवाल मच गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित निगम के किराएदारों में इसके खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। इसी संदर्भ में  प्रभावित दुकानदारों ने रोष प्रदर्शन किया।
 

इस मौके सुरिन्द्र कुमार, रिक्की बेदी, गौरव शर्मा, राजा, किरण कुमार, बलविन्द्र सिंह, संजीव शर्मा, रूबी, जतिन, जसविन्द्र सैनी, सतविन्द्र सिंह, मुकेश राणा, रवि कुमार, गुरविन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल कुमार, राज कुमार, जगतार सिंह, दविन्द्र सिंह, सर्वेश कुमार व ऋषि आदि ने कहा कि निगम अपने किराएदारों से पहले ही हर 3 साल बाद 20 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ किराया वसूल रहा है, ऊपर से 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगाकर सरकार उनके साथ धक्केशाही कर रही है। 
 

उनका कहना था कि जी.एस.टी. लगने से हर दुकानदार पर 500 से लेकर 1000 रुपए मासिक का बोझ पड़ जाएगा। मंदी के इस दौर में दुकानदार पहले ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। ऊपर से सरकार की यह धक्केशाही उनके लिए और मुसीबत बन गई है। दुकानदारों ने सरकार से मांग की है कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए। 

swetha