स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर खराब मिठाइयों को करवाया नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 01:45 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): त्यौहारों के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टांडा में विभिन्न मिठाई की दुकानों और सब्जी मंडी में छापेमारी की गई।

जिला स्वास्थ्य अफसर डॉ. सुरिंदर सिंह और जिला फूड सेफ्टी अफसर रमन विरदी के नेतृत्व में परमजीत सिंह, राम लुभाया और नसीब सिंह की टीम ने टांडा की अलग-अलग मिठाई की दुकानों पर जाकर दूध, पनीर, मिठाइयों की जांच की तथा शक के आधार पर पनीर, खोया, दूध तथा मिठाइयों के सैंपल भरे व खराब मिठाइयों को नष्ट करवाया। 

इस मौके पर डॉ. सुरिंदर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा यह कार्रवाई मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत की जा रही है व जिस सामान के सैम्पल लिए गए हैं उन्हें लैबोरेटरी में टैस्ट किया जाएगा और अगर यह सामान नकली निकलता है तो जिम्मेदार दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी रंग वाली मिठाई खरीदने से गुरेज करने की अपील की क्योंकि इनमें भारी मात्रा में कैमिकल उपयोग होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुक्सानदायक है। 

Vatika