सिगरेटनोशी करने वालों के कटे चालान, वसूला 1 हजार जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:57 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): सिविल सर्जन डा. रेणु सूद के दिशा-निर्देशों पर प्राइमरी हैल्थ सैंटर चक्कोवाल की टीम द्वारा एस.एम.ओ. डा. गुरमीत सिंह के मार्गदर्शन में कोटपा एक्ट के तहत विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।

 

इस टीम में शामिल हैल्थ इंस्पैक्टर मंजीत सिंह, बलजीत सिंह व कश्मीरी लाल के अलावा दिलबाग सिंह, लैहम्बड़ सिंह व हरभजन सिंह ने शामचौरासी, लम्मे, सूस, नंदाचौर व बुल्लोवाल में सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेटनोशी करने वाले 3 लोगों तथा नियमों की अवहेलना कर तम्बाकू पदार्थ बेचने वाले 4 लोगों के चालान काटे। इनसे 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। डा. गुरमीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेटनोशी न करें। उन्होंने कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई व सजा के प्रावधान की भी जानकारी दी। 

swetha