जिले के सभी चोओं में आया भारी उफान

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 11:21 AM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): होशियारपुर नगर व हिमाचल प्रदेश के कैचमैंट क्षेत्र में आज प्रात: से दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जिले के सभी चोओं में भारी उफान आ गया। डे्रनेज विभाग के इंजी. हरि शरण गौतम ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पर चब्बेवाल चो, राजनी देवी चो, बिछोही चो, ऊना रोड पर महिलांवाली चो, होशियारपुर नगर के नसराला चो (भंगी चो) में लगभग 4-4 फुट पानी बह रहा था। 

भंगी चो में एक एक्टिवा पर जा रहे 2 बच्चे जब एक्टिवा सहित पानी में बहने लगे तो पुल के पास उफान देखने गए लोगों ने पानी में घुसकर दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि एक्टिवा पानी में बह गई। चब्बेवाल चो का पानी बस्सी अली खां के पास लोगों के खेतों में दाखिल हो गया। लोगों द्वारा बोई गई धान में 1-1 फुट रेत दाखिल हो गई। बस्सी जमाल खां के निकट भी राजनी देवी बिछोही चो का पानी भी बहुत से खेतों में दाखिल हो गया।

Punjab Kesari