30 घंटे बीत जाने के बाद नहीं आई बिजली, लोगों ने जताया रोष

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 04:53 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): फगवाड़ा रोड पर मोहल्ला कमालपुर सिंगला अस्पताल के नजदीक ट्रांसफार्मर के खबार होने के चलते 12 जून की सुबह से परेशान आस-पास के लोगों ने पंजाब सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि 24 घंटे बिजली सप्लाई देने का दावा करने वाले पावरकॉम द्वारा ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर में जो तेल डलना था, वह कार्पोरेशन के पास न होने के कारण उसको दूसरे शहर से मंगवाया जा रहा है। अगर कार्पोरेशन द्वारा 12 जून की सुबह से खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने में इतना समय लगता है तो इसे पंजाब सरकार तथा विभाग की ढीली कार्यप्रणाली ही कहा जा सकता है। भीषण गर्मी के चलते 28 घंटे बीत जाने के बावजूद भी लोग बिना बिजली केअपने घरों में बैठने को मजबूर है तथा प्रशासन द्वारा अगर ऐसी स्थिति होती है तो उनको पहले से ही इसका इंतजाम करना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ सके।

लोगों का कहना है कि केंद्र व पंजाब में होशियारपुर के मंत्री होने के बावजूद पावर निगम द्वारा बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से न चलाना कार्पोरेशन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। लोगों का कहना है कि पावरकॉम के जे.ई. को इसके बारे में पिछले 15 दिन से लगातार इसकी जानकारी दी जा रही थी कि ट्रांसफार्मर में धूंआ निकलता है तथा हैरानी की बात है कि पहले इसे क्यों गंभीरता से नहीं लिया। अगर अब भी समय रहते ट्रांसफार्मर को विभाग द्वारा न बदला जाता तो शायद कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दें कि पहले चिंतपूर्णी रोड गांव सलेरन, आदमवाल, बंजरबाग के लोगों ने बिजली न होने के कारण सुबह से लेकर रात करीब 9.30 बजे तक जाम लगाया था, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इस संबंधी जब एक्सियन मनरूप सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में जो तेल डाला जाता है वो दूसरे जिले से मंगवाया गया है तथा विभाग द्वारा कोई स्टॉक नहीं रखा जाता।

Mohit