शराब, हैरोइन व नशीले कैप्सूल सहित 3 व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 04:16 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): जिला पुलिस मुखी गौरव गर्ग व डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल के दिशा निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत तीन व्यक्तियों को नशीले पदार्थों के सहित पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। टांडा पुलिस ने यह सफलता सी.आई.ए. स्टाफ दसूहा के सहयोग से प्राप्त की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि टांडा पुलिस के थानेदार परमजीत सिंह की टीम जब दारापुर बाईपास पर गश्त कर रही थी तो किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि दारापुर वार्ड नंबर 4 निवासी राजवीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह नाजायज शराब का कारोबार करता है और बाहर से शराब लाकर अपने घर में ग्राहकों को परचून बेचता है। 

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर छापेमारी कर उनके कब्जे से 22500 मिलीलीटर शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इसी तरह थानेदार जसपाल सिंह, जरनैल सिंह व एस.आई. साहिल चौधरी की टीम ने गांव तल्ला के नजदीक सुक्खा उर्फ तुक्का पुत्र देवराज निवासी तल्ला को 12 नशीले टीके व 16 नशीले कैप्सूल के समेत काबू कर एन.डी.पी.एस .एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

उन्होंने बताया सी.आई.ए. इंचार्ज गगनदीप सिंह सेखों की अगुवाई वाली टीम सुखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, सरबजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, नौनिन्दर सिंह व संगत सिंह ने चोलांग क्षेत्र की गश्त के दौरान गांव जोड़ा बघियाडी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक मोटरसाइकिल सवार विजय पुत्र शिंगारा राम निवासी बघियाडी को 50 ग्राम हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News