महंगा पड़ा खुशी में पिस्तौल से हवाई फायर करना

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 08:09 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): किसी धार्मिक समागम के दौरान खुशी में अपनी पिस्तौल से हवा में फायर करना युवक को अब महंगा पड़ गया है। वीडियो के वायरल होते ही थाना सिटी पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ धारा 336 व आर्म्स एक्ट के अधीन केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए शुक्रवार सायं थाना सिटी में तैनात एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने बताया कि आज वीडियो वारयल होने की सूचना मिलते ही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की तहकीकात में जुट गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मामला कृष्णा नगर का है। पुलिस जांच के आधार पर आरोपी की पहचान दीपक कुमार के तौर पर होने की पुष्टि होते ही पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। गिरफ्तारी के बाद ही पचा चलेगा कि पिस्तौल लाईसैंसी है कि नहीं। इस तरह हवा में फायर करने का मामला कानूनन अपराध के श्रेणी में आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News