होशियारपुर व जालंधर मेें हुए 2 सर्वे के दौरान 2.32 करोड़ का सिरैंडर

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 05:20 PM (IST)

होशियारपुर (राजेश जैन): इन्कम टैक्स विभाग द्वारा बीते कल होशियारपुर व जालंधर में एक स्वीटस शॉप व स्टील ट्रेडर के प्रतिष्ठानों पर किए गए सर्वे दौरान 2.32 करोड़ की आघोषित सम्पत्ति का पर्दाफाश हुआ। स्टील ट्रेडर ने 1.05 करोड़ व स्वीटस शॉप ने 1.27 करोड़ का सिरैंडर किया। दोनों पार्टियों को 31 मार्च से पूर्व अपना बनता टैक्स जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्रिंसीपल कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स जालंधर-1 सिम्मी गुप्ता ने आज पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ज्वायंट कमिश्नर रविन्द्र मित्तल व ए.के.धीर की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। इस टीम में डिप्टी कमिश्नर एम.एस. परमार, सहायक कमिश्नर सी.एम. मीना, आई.टी.ओ. तरसेम लाल, परविन्द्र सिंह, सुनील ऐरी, विशू देव, कमल किशोर, सुश्री प्रतिभा व इन्कम टैक्स इंस्पैक्टर भी शामिल थे। सर्वे के दौरान काफी खामियां सामनेे आई। उन्होंने बताया कि व्यापारी अपनी असल आमदन के अनुरूप टैक्स नहीं जमा करवा रहे।

सिम्मी गुप्ता के अनुसार जो लोग प्रॉपर्टी व ज्वैलरी में निवेश कर रहे हैं तथा हाई प्रोफाइल शादी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, लग्जरी कारें खरीदी जा रही हैं। इन सब पर इन्कम टैक्स विभाग की पैनी नजर है। इसलिए जरूरी है कि अपनी आमदन के अनुरूप ही बनता टैक्स जमा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि एडवांस टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। इसलिए अपना बनता टैक्स निर्धारित तारीख से पहले जमा करवाया जाए। असैसमैंट यिअर 2019-20 की रिटर्न भी 31 मार्च 2020 तक दाखिल करनी होेगी।

Mohit