अंबेडकर फोर्स के प्रधान अनिल बाघा पर जानलेवा हमला से मची सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 09:43 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): थाना सदर के अधीन आते भरवाईं रोड पर शनिवार दोपहर बाद 4 बजे के करीब अंबेडकर फोर्स के प्रधान अनिल बाघा पर कार सवारों ने हमला कर घायल करने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों की भीड़ सिविल अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अनिल बाघा अपनी शिकायत लेकर थाना सदर पहुंच अपनी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने देर सायं अनिल बाघा की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी।

विरोधियों ने किया है मेरे उपर जानलेवा हमला
सिविल अस्पताल परिसर में अपने उपर हमले की जानकारी मीडिया को देते हुए अंबेडकर फोर्स के प्रधान अनिल बाघा ने बताया कि वह शनिवार को दोपहर बाद अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था। भंगी चो पुल पार करते ही 2 कारों में सवार आरोपियों ने उसे बार-बार रुकने का इशारा कर अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपियों ने उसके कार पर हमला करना शुरू कर मुझे बार बार कार से बाहर निकलने की बात कहने लगा। हमलावरों से अपने को बचाते हुए वह अपनी कार सहित थाना मॉडल टाऊन की तरफ आने लगा तो हमलावर मौके से फरार हो गए। वह पहले थाना मॉडल टाऊन व बाद में सिविल अस्पताल पहुंच अपना इलाज कराने के बाद अब थाना सदर जा रहा हूं। अनिल बाघा ने आरोप लगाया कि उसके उपर पहले भी जानलेवा हमले हो चुके हैं। आज भी मेरे विरोधियों ने मेरे उपर जानलेवा हमला किया लेकिन वह अपनी गाड़ी सहित अपना बचाव करते हुए पुलिस के समक्ष पहुंच अपनी शिकायत देने जा रहा हूं।



शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया है मामला दर्ज: एस.एच.ओ. सेखों
शनिवार देर सायं संपर्क करने पर थाना सदर में तैनात एस.एच.ओ.सब इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस अनिल बाघा की सिकायत के आधार पर परमिन्द्र सिंह, मनी व अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307, 323, 341, 427 के अलावे आर्म्स एक्ट के अधीन अधीन केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mohit