गुमशुदा पर्स जब पुलिस ने लौटाया तो मैकेनिक ने कहा थैंक्स होशियारपुर पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 08:44 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): वीरवार सुबह पी.सी.आर.विंग में तैनात सब इंस्पैक्टर सुभाष भगत ने जब ए.सी.मैकेनिक राजवीर को जब उसका गुम हुआ पर्स हाथ में थमाया तो उसके मुंह से बरबस ही निकला कि थैक्स होशियारपुर पुलिस। अपना पर्स सही सलामत पा खुशी से चहकचते हुए राजवीर ने कहा अगर सारी पुलिस इस तरह अच्छी हो जाए तो पुलिस के प्रति लोगों के मन में बनी गलत धारणाएं व गलत छवि बनी हुई है वह सही हो जाए।

पुलिस के फोन पर पता चला कि गुम हो गया है पर्स
पी.सी.आर. विभाग में तैनात सब इंस्पैक्टर सुभाष भगत ने बताया कि बुधवार रात को जब वह पुलिस पार्टी के साथ भरवाईं रोड से गुजर रहा था तो आदमवाल गांव के पास रात के अंधेरे में सडक़ पर गिरे पर्स को देख वह रुक गए। पर्स को खोल जब जांच की तो अंदर 2 ए.टी.एम कार्ड, एक आधार कार्ड, आवश्यक कागजात के अलावे नगदी भी थे। पर्स में मिले एक कागज पर नंबर लिखा देख सुबह जब उस नंबर पर फोन किया तो एक बुजुर्ग महिला ने फोन उठाया। पुछताच में बुजुर्ग महिला ने बताया कि राजवीक उसका बेटा है। पुलिस ने जब राजवीर से पूछा तो पहले उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसका पर्स रास्ते में कहीं गिर गया है लेकिन जब उसने अंदर जा अपनी पेंट की जेब टटोली तो समझ गया कि उसका पर्स गायब है। सब इंस्पैक्टर सुभाष भगत ने सुबह राजवीर का सडक़ पर गिरा पर्स सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News