लाहौर प्रशासन ने दी शादमान चौक पर शहीदी दिवस पर फुल प्रूफ सिक्योरिटी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 07:11 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): शहीद भगत सिंह मैमोरियल फाउंडेशन लाहौर (पाकिस्तान) के चेयरमैन इम्तियाज रशीद कुरैशी ने शुक्रवार सायं फोन पर जानकारी दी कि फाऊंडेशन की मांग पर आज लाहौर की डिप्टी कमिश्नर की तरफ से शादमान चौक पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को समर्पित 88 वां शहीदी दिवस मनाने के लिए फुल प्रूफ सिक्योरिटी जारी कर दी गई है। प्रशासन की तरफ से पुलिस प्रशासन को हिदायते जारी की गई है कि 23 मार्च को सायं 4 बजे शहीदी समारोह के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा प्रबंध किया जाए। उन्होंने बताया कि आज 23 मार्च को शादमान चौक पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस समारोह मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लाहौर प्रशासन व पुलिस कमिश्नर की तरफ से संतोषजनक सुरक्षा प्रबंध मुहैया करवा दी गई है।



शहीद भगत सिंह को निर्दोष साबित करना है मेरा लक्ष्य
गौरतलब है कि शहीद भगत सिंह,राजगुरु तथा सुखदेव को ब्रिटिश हुकूमत की ओर से दी गई फांसी को मर्डर करार देने के लिए जद्दोहजद कर रहे इम्तियाज राशीद कुरैशी ने बताया कि शहीद भगत सिंह के केस में उस वक्त 450 गवाह थे पर किसी भी गवाह की गवाही सही ढंग से नही ली गई। वहीं केस के दौरान क्रास भी नहीं किया गया क्योंकि ब्रिटिश हुकूमत का भारी दबाव था कि भगत सिंह को तो हर हाल में फांसी की सजा देनी हैं। कुरैशी ने बताया कि यही आधार बनाकर उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट में केस दायर किया हुआ हैं। कुरैशी ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद व विश्वास हैं कि वे इस केस में शहीद भगत सिंह को निर्दोष साबित करवाने में कामयाब होंगे।

Mohit