घने कोहरे व धुंध में लिपटा रहा होशियारपुर

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 10:20 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): होशियारपुर में घने कोहरे का कहर जारी है। सड़कों पर वाहन हैड लाइट्स व फॉग लाइट्स ऑन करके कछुआ चाल से चल रहे थे। धुंध के कारण नगर के अधिकांश पार्कों में नियमित तौर पर सैर करने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम थी। बाद में सूर्य देवता द्वारा दर्शन देने से कुछ देर के लिए धूप का आनंद भी लोगों ने लिया। धूप निकलने के बावजूद तेज सर्द हवाओं व शीत लहर के चलते लोग ठंड में ठिठुरते रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सप्ताह इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है। 

गहरी धुंध के दौरान बेकाबू कार खेतों में जाकर पलटी 
 बुधवार तड़के साढ़े 3 बजे के करीब शेरगढ़ बाईपास चौक के समीप गहरी धुंध के कारण बेकाबू कार मोड़ काटते समय खेतों में जाकर पलट गई। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि कार के खेत में पलटने के बावजूद कार चालक को कोई चोट नहीं आई। हादसे के बाद चालक खुद ही कार से बाहर निकल मोबाइल फोन से शहर के अस्लामाबाद मोहल्ले में रहने वाले अपने जानकार को मौके पर बुला कर अस्पताल में दाखिल हुआ, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चालक लुधियाना के लिए निकल गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News