पुडा अधिकारियों ने अवैध कालोनियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 12:26 PM (IST)

हाजीपुर(जोशी): हाजीपुर व आसपास के क्षेत्र में प्रापर्टी खरीद-बिक्री का काम कर रहे लोगों ने सस्ते दाम पर जमीनें खरीद कर उस पर अवैध रूप से कालोनियां काट रखी थी, जिस पर आज पुडा की जालंधर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी द्वारा कार्रवाई कर जे.सी.बी. मशीन से कालोनियों के काटे गए प्लाटों की नीवों को उखाड़ दिया गया।

अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए हाजीपुर के श्मशानघाट के पास काटी गई कालोनी, ट्रक यूनियन के पास कालोनी, भल्लोवाल के पास कालोनी, अड्डा दगन के पास 2 कालोनियों व हवेल चांग के पास प्रापर्टी डीलरों द्वारा काटी गई कालोनियों के नींव के निर्माण को तहस-नहस कर दिया। उक्त कारवाई करते हुए पुडा के अधिकारी जे.ई. अमनदीप सिंह ने बताया कि अवैध कालोनी को काट कर अवैध रूप से कारोबार कर रहे प्रापर्टी डीलर भोले-भाले लोगों को हरेक सहूलियत देने का झांसा देकर फंसा लेते हैं और सरकार का टैक्स मारकर मोटा मुनाफा कमाते हैं जो खरीदार को दिखाई नहीं देते, जिसका खमियाजा अवैध रूप से काटी गई कालोनी के खरीदारों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि पुडा से अप्रूवल ली हुई कालोनियों में अपने सपनों के घर और दुकानों का निर्माण करें। इस मौके पर उनके साथ जे.ई. आशीष व पुलिस मुलाजिम भी मौजूद थे।

Vatika