होशियारपुर के 4 युवा वकील बने जज

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 02:21 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से जारी पी.सी.एस. (ज्यूडीशियरी) के परीक्षा परिणाम में होशियारपुर के 4 युवा वकीलों ने एक साथ जज बन होशियारपुर शहर को गौरवांवित करने का कारनामा कर दिखाया है। वीरवार देर रात 8 बजे के करीब परिणाम निकलते ही होशियारपुर के 4 परिवारों के घरों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया।

सफल होने वालों में राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदरशाम अरोड़ा के कमालपुर मोहल्ले के रहने वाले दामाद दीपक पुरी की छोटी बहन हरमीत कौर पुरी पुत्री हरपाल पुरी, शहर के रेड रोड के रहने वाले एडवोकेट दविन्द्र मोहन शर्मा की बहू कविता शर्मा पत्नी एडवोकेट नवरोज शर्मा, फुगलाना गांव के जसप्रीत सिंह मिन्हास पुत्र एडवोकेट अमरजीत सिंह मिन्हास व शहर के वसंत नगर के रहने वाले प्रभजोत सिंह भट्टी पुत्र एडवोकेट कमलजीत सिंह भट्टी का नाम शामिल है।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पी.सी.एस. (ज्यूडीशियरी) क्लीयर कर वकील से जज बनने वाले युवाओं व उनके पारिवारिक सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन होशियारपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब शहर के 4 युवा वकीलों ने एक साथ जज बनने की परीक्षा क्लीयर की है। 
 

bharti