मानसून की पहली बारिश से होशियारपुर हुआ पानी-पानी

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 06:33 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): नगर में मानसून की पहली बारिश से ही जगह-जगह जल भराव हो गया। आज तड़के से हो रही बारिश के कारण नगर में सामान्य जीवन लगभग ठप्प हो गया। महाराणा प्रताप चौक (प्रभात चौक), जस्सा सिंह आहलुवालिया चौक, मॉडल टाऊन चौक, शिमला पहाड़ी चौक, सैशन चौक, बाल कृष्ण चौक, रेलवे रोड, कोतवाली बाजार, राजकीय कालेज रोड, बस स्टैंड रोड, चंडीगढ़ रोड, फगवाड़ा रोड, डी.सी. रोड, बसंत विहार, न्यू टैगोर नगर, मॉडल टाऊन, नई आबादी, बहादुरपुर,  बिशब्बर नगर, मोहल्ला हरि नगर, कमालपुर, जालंधर रोड, मोहल्ला ऋषि नगर सहित नगर के अन्य भागों में भारी जल-थल हुआ। 

बाजारों में नजर आ रहे थे नदियों के नजारे
जालंधर रोड, बस स्टैंड रोड, कालेज रोड पर तेजी से बह रहे पानी के चलते यह बाजार नदियों जैसे दृश्य पेश कर रहे थे। 

बाल कृष्ण रोड पर कई दुकानों व घरों में दाखिल हुआ पानी
रेलवे रोड से माल रोड जाने वाले सपर्क मार्ग बालकृष्ण रोड पर बहुत सी दुकानों व घरों में बारिश का पानी दाखिल होने से लोगों का काफी नुक्सान हुआ। प्रमुख समाज सेवी व कई एन.जी.ओ. संस्थाओं से जुड़े योगेश चंद्र, बंसी लाल भाटिया, सुधीर शर्मा, चेतन शर्मा, बबी भाटिया, गगन व कुछ अन्य लोगों ने बताया कि नगर निगम से बार-बार इस बात की गुहार लगाई जाती है कि बाल कृष्ण रोड पर जल निकास की सुचारू व्यवस्था की जाए लेकिन नगर निगम इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। कुछ अन्य मोहल्लों व बाजारों में भी, दुकानों-घरों में पानी दाखिल हुआ। 
 

Vaneet