विदेश भेजने के नाम पर ठगे 5.15 लाख; 3 नामजद

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 07:30 AM (IST)

हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर पुलिस स्टेशन में विदेश भेजने के नाम पर 2 अलग-अलग मामलों में 5.15 लाख की ठगी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने का समाचार है। एस.एच.ओ. हाजीपुर लोमेश शर्मा ने बताया कि गुलशन कुमार पुत्र प्रकाश चंद वासी हाजीपुर ने एस.एस.पी. होशियारपुर को दिए शिकायत-पत्र में बताया कि विक्रम (विक्की) पुत्र अमरीक सिंह वासी घासीपुर पुलिस स्टेशन हरियाना (होशियारपुर) ने विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 1 लाख 40 हजार की ठगी की है जिसकी जांच एस.आई. गौरव धीर द्वारा करने के पश्चात विक्रम (विक्की) के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

इसी तरह दलजीत सिंह पुत्र कौशिक कुमार वासी रघोवाल पुलिस स्टेशन दसूहा ने एस.एस.पी. को दिए शिकायत-पत्र में बताया कि नरिन्द्र पाल पुत्र निर्मल सिंह वासी सिंहपुर जट्टां थाना हाजीपुर तथा त्रिलोक सिंह पुत्र हरमेश सिंह वासी राजधन थाना टांडा ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 3 लाख 75 हजार की ठगी की है जिसकी जांच करने के पश्चात इंस्पैक्टर विक्रमजीत सिंह ने निर्मल सिंह तथा त्रिलोक सिंह के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।

Punjab Kesari