पाबंदीशुदा लिफाफे बेचने वालों पर निगम ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 12:26 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): प्लास्टिक के पाबंदीशुदा लिफाफों का प्रचलन रोकने के लिए नगर निगम द्वारा अब दुकानदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। निगम कमिश्नर बलबीर राज सिंह के निर्देशों पर सुपरिंटैंडैंट स्वामी सिंह व अमित कुमार, चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, एस.ओ. अश्विनी कुमार व सैनेटरी इंस्पैक्टर जगरूप सिंह के नेृतत्व में गठित 5 टीमों ने शहर के विभिन्न बाजारों में छापेमारी कर 1.50 किं्वटल पाबंदीशुदा प्लास्टिक के लिफाफे कब्जे में लिए। 

इसी बीच कमिश्नर बलबीर राज सिंह ने दुकानदारों व रेहड़ी वालों से अपील की है कि वे प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल बंद करें। निगम की टीमों द्वारा रोज चैकिंग करके लिफाफे कब्जे में लिए जाएंगे तथा जुर्माने भी होंगे। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की है कि वे बाजारों में सामान खरीदते समय कैरी बैग अपने साथ लेकर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News