न्याय की मांग को लेकर महिला के बेटे व भाई ने शुरू की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 12:18 PM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स के बाहर 2 व्यक्तियों ने आज न्याय देने व कथित तौर पर दर्ज झूठा केस रद्द करने की मांग मनवाने हेतु भूख हड़ताल शुरू कर दी। राजीव कुमार ने बताया कि उसकी बहन मनीषा शर्मा पर विदेश भेजने के आरोप में गढ़शंकर के एक प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव के अधीन मामला दर्ज किया गया था। उसकी बहन को गत दिवस थाना गढ़शंकर की पुलिस ने धारा 420 के अधीन गिरफ्तार किया था। भूख हड़ताल पर बैठे मनीषा शर्मा के बेटे सुमित शर्मा ने एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन से मांग की है कि उन्हें न्याय दिया जाए।

क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में थाना गढ़शंकर की प्रभारी सब-इंस्पैक्टर रंजना ने बताया कि मनीषा शर्मा के विरुद्ध शिकायत की जांच उपरांत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मनीषा के विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसने विदेश भेजने के लिए 20 लाख रुपए की राशि लेनी थी। 10 लाख रुपए की राशि अग्रिम ले ली गई थी जबकि 10 लाख रुपए विदेश पहुंचने के पश्चात देने थे। शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया था कि उसे न तो विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए।

 

Punjab Kesari