पत्नी को थप्पड़ मारना पति को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 11:55 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): थाना मॉडल टाऊन के अधीन आते अरोड़ा कॉलोनी (कक्कों) में मामूली विवाद में पति-पत्नी के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट के मामले में पत्नी को थप्पड़ मारना पति को महंगा पड़ा है। कल सी.जे.एम. अमित मल्हण की अदालत ने आरोपी पति ओमप्रकाश को दोषी करार देते हुए 1 साल की कैद व 2 हजार रुपए नकद जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 15 दिन की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी।

यह था मामला
गौरतलब है कि 10 सितम्बर 2018 को थाना मॉडल टाऊन पुलिस के समक्ष सीमा ने आरोप लगाया था कि मामूली बात को लेकर उसके पति ओमप्रकाश ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि थप्पड़ भी मारा है। पुलिस ने शिकायतकर्ता सीमा के बयान पर आरोपी पति ओमप्रकाश के खिलाफ धारा 324 के अधीन केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News