इंद्रजीत कौर ने जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का उठाया बीड़ा

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 04:07 PM (IST)

शेरपुर(अनीश): आज की नौजवान पीढ़ी में कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो अपने आने वाले कल की तस्वीर को सुंदर बनाने में लगे हुए हैं। गांव चट्ठा सेखवां की रहने वाली इंद्रजीत कौर (20) के पिता सरकारी स्कूल में स्वीपर और माता घरेलू महिला है। इंद्रजीत ने उन बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है जो बच्चे आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। इंद्रजीत उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है और खेलों के लिए भी प्रेरित करती है।  

चाहे इंद्रजीत को कार्य शुरू करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु अब समाज ने भी उसका साथ देना शुरू कर दिया है और उसके पास पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 4 दर्जन से ज्यादा हो गई है। इंद्रजीत के इस यत्न की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। इंद्रजीत स्वयं कालेज की छात्रा है।

Edited By

Sunita sarangal