पैट्रोल-डीजल के दामों में कमी नाकाफी, महंगाई पर नहीं कोई असर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 05:47 PM (IST)

हाजीपुर (सुदर्शन): भले ही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पैट्रोल और डीजल के दामों में की गई भारी कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है पर ये कमी अभी नाकाफी है और पैट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का असर फिलहाल बाजारों में महंगाई पर नहीं पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः अभी खत्म नहीं हुई किसानों की लड़ाई, इन मुद्दों पर बनाई जाएगी रणनीति

महंगाई का ऐसा असर है अभी भी कि फल व सब्जियों के दामों में उछाल से जनसमुदाय के पसीने छूटने लगे हैं। महंगाई के कारण सब्जियां आम आदमी की थाली से धीरे-धीरे गायब हो रही हैं। इससे लोगों के अच्छे दिनों की बजाए बुरे दिन आने लग गए हैं। सब्जी व फलों के बढ़े दामों से घरों का बजट गड़बड़ा गया है। सब्जियां इन दिनों से फलों के दाम से मुकाबला कर रही हैं। शिमला मिर्च, गोभी व मटर आज भी 60 रुपए प्रति किलो से कम मार्केट में नहीं है। पैट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि से दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई, परन्तु अब इनके मूल्य कम होने पर भी महंगाई निरंतर आसमान छू रही है। अब आम आदमी सब्जियों को केवल दूर से ही देख सकता है भाव में आए उछाल से कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः जानें कब होंगे पंजाब विधानसभा के चुनाव, पढ़े पूरी खबर

सरकार महंगाई पर लगाए अंकुश
गृहिणी मीनाक्षी का कहना है कि फल व सब्जियों के बढ़ रहे दामों पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए। यही हाल रहा तो आम आदमी का तो जीना दूभर हो जाएगा। सरकार को महंगाई की लगाम हर हाल में कसनी होगी। आज आलम यह है कि गरीब आदमी अपने बेटों के स्वास्थ्य के लिए उन्हें हरी सब्जी भी मुहैया नहीं करा सकता है। बस अब तो सरकार से ही आस है।

यह भी पढ़ेंः एन.आर.आई. के लिए अहम खबर, पंजाब सरकार ने किया यह ऐलान

घरों का बजट गड़बड़ाया
गृहिणी प्रवीण का कहना है कि महंगाई की मार के कारण के घरों का बजट गड़बड़ा गया है। अमीर आदमी तो इस मार को झेल सकते हैं, लेकिन आम आदमी इससे टूट गया है। आमदनी के साधन समित होने और महंगाई का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ने से जीना दुश्वार हो गया है। सब्जियों के दाम इस प्रकारही आसमान त रहे तो वह दिन दूर नहीं होगा, जब यह अमीरों की ही थाली में नजर आएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News