कोविड-19: होशियारपुर की मंडियों में अब तक 84969 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 09:54 PM (IST)

होशियारपुर। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद की जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग एजेंसियों की ओर से 84969 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 19702 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 14519, पनसप की ओर से 19327, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 10267 व एफ.सी.आई. की ओर से 20152 मीट्रिक टन व प्राइवेट व्यापारियों की ओर से 1002 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।


किसानों को मंडियों में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जागी व पंजाब सरकार की ओर से मंडियों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां मंडियों में जहां सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद की जा रही है, वहीं कोविड-19 के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा किसानों व मजदूरों के लिए मास्क व सैनेटाइजर की सुविधा सहित रोगाणु मुक्त छिडक़ाव लगातार यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए कंट्रोल रुम के नंबर 01882-22663 पर संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News