केंद्रीय वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के गोदाम में लेबर की कमी

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 01:38 PM (IST)

 होशियारपुर (अश्विनी): फगवाड़ा रोड पर इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट में स्थित केंद्रीय वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के गोदाम में लेबर की कमी के चलते गेहूं की अनलोडिंग नहीं हो रही। लेबर पार्टी भारत के प्रधान जय गोपाल धीमान व सचिव दविन्द्र थिंद ने बताया कि पिछले 5 दिन से लेबर की कमी के चलते गोदाम के बाहर काफी संख्या में गेहूं से लदे ट्रक खड़े हैं। ट्रक चालक अपने ट्रकों से गेहूं अनलोड करने की गुहार गोदाम के अधिकारियों से लगा रहे हैं लेकिन अभी तक ट्रकों से गेहूं अनलोड करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। परेशान ट्रक चालकों ने गेटपास पकड़ कर गोदाम के बाहर भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) के विरुद्ध रोष मुजाहिरा किया।
 

ट्रक चालकों ने बताया कि वे पंजौड़ा, बाडिय़ां, कोटफतूही, चब्बेवाल, सराहाला कलां आदि की मंडियों से ट्रकों में गेहूं लोड करके गोदाम में पहुंचे। सैंट्रल वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन परिसर के आसपास किसी तरह की कोई सहूलियत उपलब्ध नहीं है। 100 से ज्यादा ट्रक, जो गेहूं से लदे हुए हैं, अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अनलोडिंग न होने के चलते उनका हर रोज 2 से 3 हजार रुपए तक का नुक्सान हो रहा है। इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पंजाब की डायरैक्टर आनंदित्ता मित्तरा, जिलाधीश विपुल उज्ज्वल व जिला खाद्य एवं आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों की नियंत्रक रजनीश कौर को सारी स्थिति से अवगत करवाया गया है। इनसे मांग की गई है कि एफ.सी.आई. को तत्काल लेबर की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए जाएं।      

swetha