लोकसभा चुनाव : पहले दिन नहीं दाखिल हुआ कोई भी नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:19 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): लोकसभा चुनाव हेतु सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। लोक सभा क्षेत्र होशियारपुर के 1911 पोलिंग बूथों में 50 प्रतिशत बूथों पर वैब कास्टिंग का प्रबंध किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए डी.सी.-कम-जिला चुनाव अधिकारी ईशा कालिया ने बताया कि पहली बार किए जा रहे ऐसे प्रयास से संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर मतदान प्रक्रिया की निगरानी रखी जाएगी। इस मौके एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन भी उनके साथ थे।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि  नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन पहले दिन किसी भी उम्मीदवार की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल तक रोजाना 11 से 3 बजे तक जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स के कमरा नंबर-107 (कोर्ट रूम) में उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र की पड़ताल 30 अप्रैल को होगी, जबकि 2 मई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि लोक सभा क्षेत्र के करीब 16 लाख वोटरों की ओर से अपने वोट के अधिकार का उपयोग किया जाना है और क्षेत्र के  1911 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल तक जिले में 25,544 नए वोटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। इसके अलावा 7199 नए वोटर जुडऩे से 18-19 वर्ष के वोटरों की गिनती अब तक 25,562 हो गई है, जबकि 9993 दिव्यांगजन वोटरों की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाई गई है।

कालिया ने कहा कि होशियारपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 9 विधान सभा क्षेत्र आते हैं इस बार हर विधान सभा क्षेत्र में जहां 2 पोलिंग बूथ महिलाओं वाले (पिंक पोङ्क्षलग बूथ) बनाए जाएंगे, इन पोलिंग बूथों में पोङ्क्षलग स्टाफ में महिलाएं होंगी वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में 1 पोलिंग बूथ पर्सन विद डिसेबिलिटी (पी.डब्ल्यू.डी.) वाला होगा, जहां सारा पोङ्क्षलग स्टाफ पी.डब्ल्यू.डी. होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हर विधान सभा क्षेत्र में 5 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से अब तक 2 करोड़ 19 लाख 252 रु पए का नशीला पदार्थ व अन्य गैर कानूनी पदार्थ जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि 43,85,343 रु पए की 15487.75 लीटर शराब जब्त की गई व करीब 1,75,43,259 रु पए की 1666.223 किलो नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल तक चुनाव से संबंधित 128 शिकायतें आई हैं जिनमें से 120 का निपटारा कर दिया गया है। इसके अलावा सी-विजिल के माध्यम से 65 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 36 का निपटारा कर दिया गया है, जबकि 29 कार्रवाई योग्य नहीं थी। इस दौरान ए.डी.सी. हरप्रीत सिंह सूदन, जिला लोक संपर्क अधिकारी हाकम थापर, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे मौजूद थे।

सप्ताह के अंत तक पहुंचेंगी अर्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां : एस.एस.पी.
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाई जा सके। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने बताया कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अर्धसैनिक बलों की 25 कंपनियों की मांग भेजी गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक यह सुरक्षा बल यहां पहुंच जाएंगे, जिसके पश्चात इन्हें विभिन्न विधानसभा हलकों में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा जिला पुलिस के करीब 2500 कर्मचारी भी चुनाव ड्यूटी का दायित्व संभालेंगे।

swetha