प्लाट के झगड़े को लेकर व्यक्ति को बनाया बंधी, 10 पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 04:04 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): टांडा पुलिस ने गांव जाजा में प्लाट के झगड़े कारण वकील को बंधक बनाकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप में 10 व्यक्तियों खिलाफ हत्था के इरादे व अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह केस सिनेमा रोड दसूहा के रहने वाले धरनीश सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के बयानों के आधार पर करनवीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह, दिलप्रीत बंटी, सिमरजीत कौर पत्नी कर्णवीर सिंह, हैपी पुत्र स्वर्न सिंह निवासी जाजा, मनजिंदर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी खरला, गुरविन्दर सिंह और 4 अज्ञात नौजवानों विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ेंः ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आए यात्रियों के लिए सेहत विभाग ने किए यह प्रबंध

पुलिस को दिए अपने बयान में धरनीश सिंह ने बताया कि जब वह टांडा में विवाह समागम में आया हुआ था तो उसे दोपहर समय किसी ने सूचना दी कि उक्त आरोपी उसके जाजा में प्लाट पर कब्जा करने की नीयत के साथ दीवार बनवा रहे हैं। वह अपने साले सुखदीप सिंह निवासी रल्लण समेत मौके पर पहुंचे। इस दौरान उसने उसारी मजदूर को काम बंद करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उस पर बेसबॉल, डंडों और दोनाली बंदूकों के साथ हमला कर दिया। मारपीट करते हुए आरोपी धरनीश सिंह को अगवा करके अपने घर ले गया और खंबो के साथ बाध कर बंधक बना लिया। करनवीर ने जान से मारने की नीयत के साथ अपनी दोनाली बंदूक के बट्ट के साथ उसके सिर पर हमला करके घायल कर दिया। बाकी आरोपियों ने भी उसके साथ मारपीट की। उसके साले की सूचना के आधार पर टांडा पुलिस मुलाजिमों ने मौके पर पहुंच कर उसे आरोपियों से छुड़वा कर टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार अनिल कुमार मामलो की जांच कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News