होशियारपुर में लगा आम का अनोखा मेला

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 01:07 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): होशियारपुर-दसूहा रोड पर स्थित कस्बा भुंगा के पास आम के बाग में प्रसिद्ध पंजाबी साहित्यकार एम.एस. रंधावा को समर्पित आम चूस मेले का आयोजन किया गया। मेले में पंजाब के कोने-कोने से पंजाब सभ्याचार से संबंधित बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पंजाबी सभ्याचार से जुड़े गीत-संगीत का भी जमकर लुत्फ उठाया। मेले में शामिल मेहमानों में प्रोफैसर गुरभजन सिंह गिल, बलजीत सिंह बल्ली, डिप्टी डायरैक्टर बागवानी डा. अवतार सिंह, आई.आई.टी. रुड़की से रिटायर्ड डीन गुरशरण सिंह रंधावा, सज्जन सिंह चीमा, ब्रिगेडियर जसवीर सिंह ढिल्लों, शायर जसवीर धीमान, कवि त्रिलोचन सिंह लोची विशेष तौर पर शामिल हुए। समारोह में पंजाबी सभ्याचार से जुड़े गायक नवदीप गर्ग ने अपनी गीतों से मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले गुरभजन गिल ने बताया कि पंजाब लोक निर्माण एकैडमी समय-समय पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम करवाती रहती है। इस बार संस्था ने होशियारपुर का इसलिए चुनाव किया कि कभी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक होशियारपुर के आम के बागों की धूम थी। उन्होंने कहा कि हरियाना व भुंगा में स्थित आम के बाग अब बहुत कम देखने को मिल रहे हैं क्योंकि विकास के नाम पर बाग अब विलुप्त होने के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी इस अनमोल धरोहर को बचाने को प्रेरित करने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं। 
 

swetha