चौहाल में अवैध तौर पर चल रहे मैडीकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 02:17 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत जोनल ड्रग्ज लाइसैंस अथॉरिटी राजेश सूरी के निर्देशों पर होशियारपुर के समीपवर्ती गांव चौहाल में ड्रग इंस्पैक्टर परमिन्द्र सिंह द्वारा छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि विभाग को उक्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध तौर पर मैडीकल स्टोर चलाया जा रहा है।


इंस्पैक्टर परमिन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस टास्क फोर्स लेकर जब छापेमारी की गई तो स्टोर मालिक के पास न तो दवाइयों का कोई लाइसैंस था और न ही दवाइयों के कोई बिल। उन्होंने बताया कि 28 तरह की दवाइयां कब्जे में लेकर इन्हें सील किया गया है। विभाग द्वारा स्टोर मालिक के खिलाफ ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट के तहत बनती कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई दवाइयों की कीमत 31,158 रुपए आंकी गई है। 

Vatika