दूध के 29 सैम्पलों में पाई गई पानी की मिलावट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:35 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): डेयरी विकास विभाग द्वारा डिप्टी डायरैक्टर दविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शहर में नि:शुल्क दूध चैकअप कैम्प लगाए जा रहे हैं। विभाग के कार्यकारी अधिकारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें इंस्पैक्टर योगेश्वर आदि शामिल थे, ने अस्लामाबाद में दूध के 48 सैम्पल लिए जिनमें से 29 सैम्पलों में पानी की भारी मात्रा में मिलावट पाई गई। विभाग की टीम ने लोगों को दूध खरीदते समय चौकसी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि दूध की खरीदारी अच्छे दूध पालकों से की जाए अथवा पैकेट वाला दूध खरीदा जाए। इस अवसर पर इलाके के निगम पार्षद सुरिन्द्र पाल भी मौजूद थे।

bharti