नए ई.टी.टी अध्यापकों ने किया प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:35 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): सरकार द्वारा नवनियुक्त 6635 ई.टी.टी. अध्यापकों को पैतृक जिलों से 150-200 किलोमीटर दूर दूसरे जिलों में नियुक्त करने का गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह चाहल, महासचिव कुलदीप सिंह, जिला अध्यक्ष अमनदीप शर्मा व जिला महासचिव जसबीर ने कहा कि जिन स्कूलों में इन अध्यापकों को तैनात किया गया है, उनमें पोस्टें पहले ही भरी हुई हैं। दूर के इलाकों में तैनाती कर अध्यापकों को बेघर किया गया है, जबकि कोठारी कमिशन ने इस कैडर के अध्यापकों को उनके घरों के नजदीक ही नियुक्त करने की सिफारिश कर रखी है।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि नई तैनातियों का फैसला वापस लेकर इन अध्यापकों को उनके गृह जिलों में तैनात किया जाए। इस मौके पर जिला संयुक्त सचिव विकास शर्मा, हरविन्द्र सिंह, अमर सिंह, अरविन्द्र सिंह, प्रिं. हरजीत सिंह, हैड मास्टर संदीप सिंह, बलजीत कौशल, नरेश कुमार, सुनील शर्मा, संजीव धूत, सचिन कुमार आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash