1 साल से लापता छात्र का अभी तक नहीं मिला सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:12 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): निकटवर्ती गांव सतौर के 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र लखबीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह का लापता होने के एक वर्ष बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। मलकीत सिंह ने आज पंजाब केसरी उप-कार्यालय में अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि लखबीर सिंह गत वर्ष 14 सितम्बर को प्रात: गांव से एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल गऊशाला बाजार में पढऩे के लिए आया था। उस दिन वह न ही स्कूल पहुंचा और न ही घर वापस आया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग न मिला लेकिन 26 सितम्बर 2017 को उसकी एक्टिवा बस स्टैंड रोड पर पंजाब रोडवेज वर्कशॉप के मेन गेट के बाहर मिली थी। रोडवेज कर्मियों ने इसे थाना मॉडल टाऊन की पुलिस को सौंप दिया था। बाद में पुलिस ने लड़के के अपहरण के आरोप में अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया था। इसके बावजूद आज तक लड़के का कोई सुराग नहीं मिला। 

एस.आई.टी. गठन की मांग 
मलकीत सिंह ने जालंधर रेंज के इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस नौनिहाल सिंह व एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन से गुहार लगाई है कि उसके लड़के का सुराग लगाने के लिए स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया जाए।

bharti