मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों की अब खैर नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:09 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डा. रेणु सूद के मार्गदर्शन में मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के लिए कड़े पग उठाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में डी.एच.ओ. डा. सेवा सिंह के नेतृत्व में टीम ने शहर के लोगों को गुणात्मक खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने के लिए शहर के विभिन्न रेस्तरां व दुकानों में जाकर खाद्य पदार्थों के 11 सैम्पल भरे। 

 

यह कार्रवाई होशियारपुर व माहिलपुर में की गई। डा. सेवा सिंह ने बताया कि टैस्टिंग के लिए ये सैम्पल खरड़ स्थित सरकारी लैबोरेटरी में भेजे गए हैं। अगर इनकी रिपोर्ट नैगेटिव आती है तो फूड एंड सेफ्टी एक्ट तहत बनती कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई दुकानदार खराब अथवा मिलावटी सामान बेचता है तो इसकी सूचना सिविल सर्जन कार्यालय में दी जाए। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा। 

swetha