सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध जारी रहेगा: किसान संघर्ष कमेटी

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 12:19 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़(पंडित): किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू के दिशा-निर्देशों अधीन गांव रड़ा में किसान संघर्ष कमेटी से संबंधित किसान तथा मजदूरों की प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया। जिला प्रधान कुलदीप सिंह बेगोवाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सुखदेव सिंह को प्रधान, बलबीर सिंह को सचिव, जोगिन्द्र कौर उप-प्रधान, राम सिंह खजांची, सर्बजीत सिंह सहायक खजांची, भोला सिंह, गुलजार सिंह, राजिंद्र कौर, चरणजीत कौर, परमजीत कौर व अनीता को सलाहकार चुना गया। 

इस दौरान अपने संबोधन में विभिन्न वक्ताओं ने कैप्टन सरकार के चुनावी वायदों की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार इस समय किसान-मजदूरों से पूरी तरह विमुख हो चुकी है तथा किसी तरह की जायज मांगों को सरकार की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां किसानों का गन्ना मिलों की ओर करोड़ों का बकाया खड़ा है वहीं बंजर तोड़ किसानों को जबरदस्ती उजाड़ा जा रहा है। किसान संघर्ष कमेटी की ओर से सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस दौरान कश्मीर सिंह गिल, हरबंस सिंह रड़ा, सरवन सिंह टाहली, सुखजिंद्र सिंह व अन्य भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News