प्लेटफार्म का लैवल नीचा होने से यात्री परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:32 PM (IST)

मुकेरियां(जज): पिछले काफी समय से मुकेरियां रेलवे स्टेशन जहां पर मुकेरियां, गुरदासपुर व क्षेत्र के साथ लगते हिमाचल प्रदेश से भारी संख्या में यात्री आते हैं, जिसमें अधिकतर संख्या बुजुर्गों की होती है। उन्हें मुकेरियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 जिसका लैवल नीचा है, पर आती गाड़ी में चढ़ने में भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। कई बार तो बुजुर्गों को इसी प्लेटफार्म से गाड़ी में चढ़ने के कारण अप्रिय दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है। लोगों ने रेल मंत्रालय भारत सरकार से पुरजोर मांग की कि मुकेरियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 का लैवल ऊंचा किया जाए और यात्रियों को विशेष कर बुजुर्गों को राहत दी जाए।

Edited By

Sunita sarangal