पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन ने की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:30 PM (IST)

मुकेरियां(स.ह.): स्थानीय माता रानी चौक के समीप स्थित जंगी लाल महाजन हाल प्रांगण में पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन इकाई मुकेरियां की विशेष मीटिंग अध्यक्ष सुरिंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारी संख्या में पैंशनरों ने भाग लेकर अपनी लंबित मांगों संबंधी विचार-विमर्श करते हुए डी.ए. की किस्तों और विभिन्न मांगों को लेकर रोष प्रकट करते हुए पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। 

इस अवसर पर प्रिं. दलजीत सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष तिलकराज भाटिया, बिशन दास संधू, अमरजीत सिंह, देसराज बनोत्रा ने सरकार के रवैए की जोरदार शब्दों में निंदा की।मीटिंग को संबोधित करते अध्यक्ष सुरिंदर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने 7वें पे कमीशन में 25 वर्षीय सेवा पूर्ण करने पर पैंशनर्ज को पूरी पैंशन का लाभ दिया है, परन्तु पंजाब सरकार छठे-पे कमीशन को पिछले 2 वर्षों से ठंडे बस्ते में डालकर बैठी है जोकि बेहद ही ङ्क्षनदनीय है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से सरकारों द्वारा पैंशनरों को अनदेखा किया जा रहा है जिसका खमियाजा सरकार को अब भुगतना पड़ेगा।  

swetha