फैली गंदगी व बेसहारा पशुओं से लोग परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 04:31 PM (IST)

मुकेरियां(राजू): शहर के चारों तरफ लगे गंदगी के ढेरों में से रोजाना ही बेसहारा पशु भोजन की तलाश करते रहते हैं। नगर कौंसिल दफ्तर मुकेरियां के नजदीक जहां गंदगी के ढेर से लोग परेशान हैं वहीं बेसहारा पशु लोगों को आम मारते रहते हैं, जिस कारण लोगों में भय बना रहता है। इसी समस्या को लेकर शहर के गण्यमान्यों का कहना है कि शहर में गौशाला तो है लेकिन इन बेसहारा पशुओं को गौशाला में रखने की बजाए सड़कों पर छोड़ा जाता है, जिस कारण सड़कों पर आम दुर्घटनाएं होती रहती हैं जबकि प्रशासन सब कुछ देख कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। 

लोगों ने कहा कि इन बेसहारा पशुओं के होने के कारण हमारे बच्चे शिक्षा केंद्रों में आने-जाने के लिए असमर्थ हो जाते हैं। शहर निवासियों ने प्रशासन तथा विधायक इंदू बाला से मांग की है कि इन बेसहारा पशुओं को नकेल डालने के लिए तुरंत कोई सख्त कार्रवाई करे तथा शहर में फैली गंदगी को भी समय पर डैम्पों से उठवाया जाए ताकि शहर में किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी न फैल सके।  

Edited By

Sunita sarangal