गंदे पानी से लोग परेशान, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 01:17 PM (IST)

तलवाड़ा: सारे गांव के गंदे पानी के जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे नाराज होकर गांव के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पूर्व सरपंच शकुंतला देवी, पूर्व मैंबर पंचायत मदनलाल, पवन कुमार, विजय कुमार, प्रधान सत्या देवी महिला मंडल, प्रधान सुखदेव सिंह, वरिष्ठ नेता शांति स्वरूप, समाज सेवक छज्जू राम, पंच सीमा देवी ने बताया कि सारे गांव का यह गंदा पानी पहले एक नाले के रूप में गांव के बीचो-बीच की जमा था, जिसका निकास करने के लिए एक निकासी नाला बनाया गया जो कि आधे में ही बंद कर दिया गया। इससे चकमिरपुर डिब्बर मोहल्ला एवं अन्य एरिया में सारे गांव का गंदा पानी फैल गया है और इससे खेतों में जाने वाली 2 कर्म की गली भी बिल्कुल बंद हो गई है। इससे खेतों में जाना अत्यंत मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि अगर बुजुर्ग और अन्य लोग इस रास्ते से जाते भी हैं तो गंदा पानी उनके पैरों में लगने के कारण उनके पैर खराब हो रहे हैं और फिसल कर जमीन गिर जाते हैं। इतना ही नहीं जो गेहूं की फसल बोई गई है वह भी इस गंदे पानी के कारण पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। दिन-रात बहने वाले इस गंदे पानी से हर वक्त बदबू आती रहती है और मच्छर एवं मक्खियों ने अपना साम्राज्य फैला लिया है। इससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि 2 गांव की जमीन मिलकर 40-50 एकड़ जमीन इस गंदे पानी के कारण प्रभावित हुई है। इसलिए आज दुखी होकर उन्हें मुर्दाबाद के नारे लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह चक्का जाम किया जाएगा।

क्या कहते हैं सरपंच

इस बारे में जब सरपंच शिक्षक हमीरपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास सरकार की जितनी ग्रांट आई थी वह हम जहां तक पहुंचा सकते थे वहां पहुंचा दी है। अब अगर दोबारा ग्रांट आएगी तो सीवरेज के इस काम को बढ़ाकर यह पानी आगे पहुंचा दिया जाएगा। उन्हें भी दुख है कि इस गंदगी के कारण पूरे गांव को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala