पुलिस के हाथ लगी सफलता, भारी मात्रा में अफीम सहित व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 06:10 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा के दिशा निर्देश के तहत नशे के खिलाफ चलाए अभियान तहत टांडा पुलिस ने गांव रड़ा के पास एक व्यक्ति को डेढ़ किलो अफीम समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। डी.एस.पी. हरजीत सिंह रंधावा और थाना प्रमुख टांडा इंस्पेक्टर गुरिंदर जीत सिंह नागरा ने बताया कि बस्ती बोहड़ा चौकी प्रभारी ए.एस.आई. राजविंदर सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजय मोरया पुत्र निरंजन दास निवासी मकान नंबर 266 पाल कॉलोनी तहसील घाट करम खा (बरेली) उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

डी.एस.पी. रंधावा ने बताया कि जब पुलिस टीम गश्त के दौरान फत्ता कुल्ला से रड़ा की तरफ आ रही थी तो गांव रड़ा के पास शक के आधार पर जब उक्त आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई और उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है। डी.एस.पी. रंधावा ने कहा कि आरोपी का रिमांड मिलने के बाद उससे गहनता से पूछताछ कर नशे की सप्लाई लाइन का पता लगाया जाएगा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आरोपी इलाके में अफीम की सप्लाई करता था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

News Editor

Kalash