नगर कौंसिल की टीम ने जब्त किए 40 किलो प्लास्टिक के लिफाफे

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 09:24 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़/मुकेरियां(पंडित, जज, अल्पना): पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से डायरैक्टर काहन सिंह पन्नू के दिशा-निर्देशों अधीन बैन किए गए प्लास्टिक के लिफाफों के खिलाफ चैकिंग मुहिम तहत टांडा में चैकिंग करते दुकानों पर छापेमारी की गई। 

ई.ओ. कमलजिंद्र सिंह की देखरेख में सैनेटरी इंस्पैक्टर बलदेव शर्मा और धर्मपाल की टीम ने नगर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 40 किलो लिफाफे जब्त किए और जुर्माने किए।  इस दौरान ई.ओ. कमलजिंद्र सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के लिफाफों पर बैन को सख्ती से लागू किया जाएगा, जिसके लिए लगातार चैकिंग की जाएगी।
इसी तरह मुकेरियां में बाजारों व सड़कों में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक कैरी बैग को बंद करवाने हेतु आज नगर कौंसिल मुकेरियां के कार्यकारी अधिकारी आदर्श कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशों पर सैनेटरी इंस्पैक्टर लाल चंद के नेतृत्व में कौंसिल कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी की और मौके पर ही प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल कर रहे 8 दुकानदारों के चालान काटे और उनसे करीब 14 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए।   

swetha