कबड्डी खेलते घायल हुए खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 02:46 PM (IST)

गढ़दीवाला (जितेन्द्र): गांव बाहला के कबड्डी खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह गोपी की भरी जवानी में हुई मौत ने परिवार के साथ-साथ पूरे कबड्डी जगत व इलाके के लोगों को हिला कर रख दिया।
 
गांव बाहला में गुरप्रीत सिंह के अंतिम संस्कार में बड़ी गिनती में शामिल लोगों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इलाके में कितना ज्यादा लोकप्रिय था। 24 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह पुत्र महिन्द्र पाल गत 31 जुलाई को खालसा कालेज गढ़दीवाला की ग्राऊंड में कबड्डी खेल रहा था कि खेलते-खेलते अचानक उसके गंभीर चोट लग गई। वह पिछले कई दिनों से जालन्धर के एक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल था जहां डाक्टरों द्वारा उसका आप्रेशन भी किया गया लेकिन शुक्रवार 17 अगस्त सायं को माता-पिता के इकलौते पुत्र व 2 बहनों के भाई गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई। 

आज गांव बाहला में गुरप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चिता को अग्नि गुरप्रीत के पिता महिन्द्रपाल तथा ताया मास्टर सुरिन्द्र सिंह ने दी। पारिवारिक सदस्यों का विलाप देखा नहीं जा रहा था। मृतक कबड्डी खिलाड़ी बी. टैक. फाइनल का विद्यार्थी था।

Vatika