कम्प्यूटर लॉटरी की आड़ में दड़े सट्टे का काम करने वाला काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 09:57 AM (IST)

 टांडा-उड़मुड़ (पंडित): टांडा पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम तहत कार्रवाई करते हुए गांव मियानी में लॉटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ जुएबाजी की धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद हुए आरोपी की पहचान देविंद्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र मंगल सिंह निवासी तिलक नगर जालंधर के रूप में हुई है। 

उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. अमरजीत सिंह की टीम को मियानी इलाके में गश्त के दौरान किसी मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त आरोपी गांव मियानी की सहकारी सभा के नजदीक एक दुकान में लॉटरी बेचने की आड़ में दड़ा-सट्टा लगाने का काम करता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उसे काबू कर उसके कब्जे से लगभग 22 हजार रुपए और कम्प्यूटर बरामद किया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

swetha