हैरोइन सहित युवक काबू

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 09:33 AM (IST)

होशियारपुर(अश्विनी): एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन के निर्देश पर समाज विरोधी तत्वों व नशे के सौदागरों के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान के दौरान थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने एक युवक को 30 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया। यह जानकारी देते हुए थाना मॉडल टाऊन के प्रभारी इंस्पैक्टर भरत मसीह लद्धड़ ने देर सायं पंजाब केसरी को बताया कि सब-इंस्पैक्टर चंचल सिंह व अन्य पुलिस कर्मी जब टी-प्वाइंट भगत नगर में मौजूद थे तो संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक रोहित शर्मा पुत्र सुरिन्द्र पाल निवासी नई आबादी थाना सिटी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद की।

श्री लद्धड़ ने बताया कि पुलिस ने थाना मॉडल टाऊन में आरोपी के विरुद्ध नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 21-61-85 के अधीन केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित शर्मा को आज न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी-कम-ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत ने उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। भरत मसीह ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से यह पूछताछ की जाएगी कि वह हैरोइन की सप्लाई कहां से प्राप्त करता है व नगर के कौन-कौन से भागों में लोगों को हैरोइन की आपूॢत करता है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस संबंध में कुछ और लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी।

swetha