हो जानी थी बड़ी वारदात, अगर ये गैंगस्टर न होते गिरफ्तार !

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 08:59 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): काऊंटर इंटेलिजेंस की टीम और होशियारपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बिन्नी गुज्जर और जग्गू भगवानपुरिया के खासमखास रहे नवांशहर जिले के गांव अटलमजारा के कुख्यात गैंगस्टर को साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि गोपा गैंग अपने साथियों के साथ मिलकर होशियारपुर में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।  उक्त आरोपियों की पहचान  गैंगस्टर कुलवंत सिंह गोपा,गांव बजवाड़ा निवासी अनमोल दत्ता उर्फ प्रिंस और शेरगढ़ निवासी राहुल  के तौर पर हुई है।

एस.एच.ओ.राजेश अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि कुलवंत सिंह गोपा होशियारपुर में 30 जुलाई को हुई एक्सिस बैंक लूट व 24 सितम्बर को जालंधर में शराब ठेकेदार से 21 लाख रुपए की लूट के मामले में भी शामिल है। यही नहीं कोटफतूही के बैंक में हुई लूटकांड में भी गोपा गैंग संदेह के घेरे में हैं। गोपा पहले बिन्नी व भगवानपुरिया गैंग में शामिल रहा है लेकिन अब उसने अपना अलग गैंग बना वारदातों को अंजाम देने लगा है। पुलिस रिमांड में पुछताछ के आधार पर पुलिस बाकी फरार चल रहे गैंगस्टरों की तलाश करेगी। पुलिस बिन्नी व भगवानपुरिया को भी जेल से प्रोडक्शन वारंट में लाकर पूछताछ में शामिल कर सकती है। एस.एच.ओ. राजेश अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि गैंगस्टर कुलवंत सिंह के खिलाफ पुलिस जांच के दौरान विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के अधीन केस दर्ज है।  

swetha