अवैध शराब सहित 3 महिलाएं काबू

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 11:36 AM (IST)

ठाकुरद्वारा(जोशी): इंदौरा थाना के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने आज 3 विभिन्न पुलिस की टीमें गठित कर जिनका नेतृत्व वह स्वयं कर रहे थे, गांव गगवाल व बसंतपुर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के घरों में रेड कर हजारों लीटर कच्ची शराब, जोकि प्लास्टिक और लोहे के ड्रमों, प्लास्टिक की तिरपालों में डालकर गन्ने के खेत व अपने घरों के आसपास छुपाकर रखी थी, की तलाश कर मौके पर ही बहाकर नष्ट कर दिया।

इस संबंधी थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि यह सारी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लाख एम.एल. से ज्यादा कच्ची शराब को नष्ट करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे बताया कि शराब तैयार करने वाली भट्ठियों व उपकरणों को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं को उनके घरों में ही अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसमें पुष्पा देवी पत्नी जोगिंदर सिंह वासी  बसंतपुर से 40 हजार मिलीलीटर, सोनिया पत्नी राजेश कुमार गांव गगवाल से 40 हजार मिलीलीटर तथा सुरजीता पत्नी प्रभात वासी गगवाल से 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई है।इंदौरा पुलिस ने तीनों महिलाओं से बरामद की गई अवैध शराब को कब्जे में लेकर तीनों महिलाओं के खिलाफ  थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया है। डी.एस.पी. नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है और कहा कि इस अभियान को  निरंतर जारी रखा जाएगा।

swetha