पुलिस के हाथ लगी सफलता, मोबाइल फोन व नकदी छीनने वाले आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 12:07 PM (IST)

टांडा/दसूहा (पंडित): दसूहा में हेयर सैलून पर काम करने वाले व्यक्ति से मोबाइल फोन और नकदी छीनने वाले 2 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना मुखी इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह मामला संजू उर्फ आकाशदीप पुत्र बूटा राम निवासी जलाल चक्क रोड घोगरा के बयान पर मंजीत सिंह उर्फ धोनी पुत्र जसपाल सिंह निवासी पंडोरी अराइयां व शुभम उर्फ बल्लू पुत्र नरेंद्र पाल निवासी मोहल्ला महाजन दसूहा के खिलाफ दर्ज किया था। 

संजू ने कहा कि वह हाजीपुर रोड के दसूहा स्थित हेयर बार मोहम्मद समीर की दुकान पर काम करता है। 8 अगस्त को सुबह 11.30 बजे उक्त आरोपी उसकी दुकान पर आया और कहा कि उसके बेटे की शादी है तथा उसकी कटिंग करवानी है। उसने अपनी दुकान के मालिक को बताया और मोटरसाइकिल पर उनके साथ चला गया। इसी दौरान उक्त आरोपी उसे सरकारी स्कूल के पास सुनसान जगह पर ले गए और मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन और कवर में रखे 200 रुपए लेकर फरार हो गए। बाद में जब उसने अपने मालिक को बताया तो दुकान के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से इन आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर छीना गया मोबाइल फोन व नकदी बरामद कर ली है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash