पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्य काबू

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 11:41 AM (IST)

होशियारपुर (राकेश): एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल ने पुलिस लाइन में बताया कि अपराधों से निजात पाने के लिए जो हिदायतें जारी की गई हैं, उनके तहत एस.पी. मुख्त्यार राय, डी.एस.पी. नरेंद्र सिंह औजला की सुपरविजन में आज इंस्पेक्टर करनैल सिंह मुख्य थानाधिकारी गढ़शंकर की टीम ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को काबू किया।

एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ गोपा पुत्र जोगा सिंह निवासी अटल माजरा थाना पोजेवाल, रितिक पुत्र अमनदीप वासी रत्तेवाल थाना काठगढ़, हरमेश पुत्र कृष्ण कुमार वासी मेंहदीपुर थाना काठगढ, गुरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीरी लाल वासी रकड़ा ढाहा थाना पोजेवाल, ऋषभ कुमार पुत्र राजेंद्र राणा निवासी जाडला थाना सदर नवांशहर, भूपेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी रकड़ा ढाहा थाना सदर बलाचौर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि ये सभी आरोपी गन प्वाइंट पर वाहनों को छीन कर लूटपाट करते हैं। इनके पास एक छीनी हुई स्विफ्ट कार तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हैं, जिन पर जाली नंबर प्लेट लगी हुई है और इनके पास हथियार भी हैं। पता चला था कि सभी आरोपी ईंटों के भट्टे गांव चक फूल्लू के पास बैठकर कपड़े की दुकान तथा राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। रेड करने पर सभी आरोपी छीने हुए वाहन तथा अवैध हथियारों के साथ काबू आ सकते हैं।

एस.एस.पी. ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बड़ी मुश्किल से घेराबंदी कर आरोपियों को काबू कर लिया, जिनके पास से 2 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 3 मैगजीन, 7 जिंदा रौंद, 2 चले हुए रौंद, 2 खंडे, 1 कृपान, 1 छीनी हुई स्विफ्ट कार, 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि कुलवंत सिंह उर्फ गोपा पुत्र जोगराज निवासी अटल माजरा थाना पोजेवाल के विरुद्ध पहले भी 10 मामले दर्ज हैं तथा कुछ मामलों में वह भगौड़ा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News