जिला होशियारपुर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों व चौकियों के प्रभारी तबदील

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 04:44 PM (IST)

होशियारपुर (अश्विनी): एस.एस.पी. गौरव गर्ग जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशनों व पुलिस चौकियों के प्रभारियों के तबादले किए हैं। श्री गर्ग की तरफ से जारी आदेश में तबदील किए गए पुलिस अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से अपने नए पदों के कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं। श्री गर्ग ने पंजाब केसरी को बताया कि यह तबादले प्रशासनिक कारणों व पुलिसिंग को और बेहतर ढंग से लागू करने के लिए किए गए हैं।

एस.एस.पी. द्वारा तबदील किए गए इंस्पैक्टर व सब-इंस्पैक्टर तथा ए.एस.आईज का विवरण इस प्रकार है। इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार एस.एच.ओ. सिटी से सी.आई.ए. हैडक्वाटर होशियारपुर-कम-अतिरिक्त इंचार्ज पी.ओ. स्टाफ, सब-इंस्पैक्टर बृजमोहन रीडर टू एस.पी. इन्वैस्टिगेशन से एस.एच.ओ. सिटी, सब-इंस्पैक्टर राजेश कुमार एस.एच.ओ. थाना सदर से इंचार्ज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट-कम-इंचार्ज गैंगस्टरपेशी-कम-पुलिस मॉडलाइजेशन, सब-इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ दसूहा से एस.एच.ओ. सदर होशियारपुर, लोक रैंक सब-इंस्पैक्टर सुरिन्द्र सिंह इंचार्ज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट होशियारपुर, इंस्पैक्टर भरत मसीह लद्धड़ एस.एच.ओ. थाना मॉडल टाऊन-कम-इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स से इंचार्ज ई.ओ. विंग-1, इंस्पैक्टर विक्रम सिंह पुलिस लाइन से एस.एच.ओ. थाना मॉडल टाऊन, इंस्पैक्टर भूषण सेखड़ी इंचार्ज ई.ओ. विंग-1-कम-वैरीफाईंग ऑफिसर मानव सम्पदा से एस.एच.ओ. थाना तलवाड़ा, लोकल रैंक इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह एस.एच.ओ. तलवाड़ा से एस.एच.ओ. महिला थाना महिला थाना होशियारपुर, लेडी सब-इंस्पैक्टर संदीप कौर एस.एच.ओ. महिला थाना होशियारपुर से अतिरिक्त एस.एच.ओ. महिला थाना होशियारपुर, लोकल रैंक सब-इंस्पैक्टर सलविन्द्र सिंह इंचार्ज पुलिस चौकी भंगाला से इंचार्ज सी.आई.ए. दसूहा, ए.एस.आई. चार्ज एंड रैंक सुखदेव सिंह थाना मुकेरियां से इंचार्ज पुलिस चौकी भंगाला, इंस्पैक्टर परमजीत सिंह पुलिस लाइन से इंचार्ज पी.सी.आर. मोबाइल-कम-इंचार्ज जेल सिक्योरिटी, इंस्पैक्टर सुखविन्द्र सिंह मुख्य अफसर थाना माहिलपुर को इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स सैल का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। सब-इंस्पैक्टर राजिन्द्र कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी पुरहीरां का तबादला इन्वैस्टीगेशन यूनिट सदर में किया गया है। जबकि ए.एस.आई. चार्ज एंड रैंक रशविन्द्रपाल सिंह को थाना सदर में तैनता किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News